MP Village Name Change: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने देवास जिले के कार्यक्रम में इसका ऐलान किया. लोकल 18 ने ग्रामीणों से राय ली, जिसमें कुछ ने विकास को अधिक जरूरी बताया. इससे पहले जनवरी में 14 गांवों के नाम बदले गए थे. from मध्य प्रदेश News in Hindi, मध्य प्रदेश Latest News, मध्य प्रदेश News https://ift.tt/Fj3AU24
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76701828/photo-76701828.jpg)
नागपुर कोरोना महामारी के इस दौर में लोग, जहां अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र के नागपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। हर कोई इस कोशिश में लगा है कि कोरोना उनसे कोसों दूर रहे लेकिन नागपुर का यह मामला बिल्कुल अलग है। यहां पर एक व्यक्ति को नहीं मिली तो उसने पी लिया और उसके बाद उस व्यक्ति की हो गई। मृतक महानगरपालिका में कर्मचारी था। नागपुर में ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं, जहां पर लोगों ने कोरोना के समय में शराबबंदी के दौरान शराब में सेनिटाइजर मिलाकर पी लिया है। लोगों को इस बात की जानकारी है कि सेनिटाइजर में अल्कोहल होता है और इसी वजह से अब लोग सेनिटाइजर से भी नशा कर रहे हैं। नागपुर में सेनिटाइजर पीने से हुई मौत की यह पहली घटना है। नगर पालिका में था कर्मचारी में बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाले 45 वर्षीय गौतम गोस्वामी ने शराब की जगह सेनिटाइजर से नशा किया। सेनिटाइजर में भी अल्कोहल होता है। इस घटना के बाद गौतम की मौत हो गई। यह वाकिया 21 जून का है, जब शराब की जगह सेनिटाइजर का इस्तेमाल नशे के लिए गौतम ने किया था। तबीयत बिगड़ने के बाद में गौतम के घर वाले उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने इलाज करके उसे घर भेज दिया। लेकिन दो दिन फिर तबीयत बिगड़ने पर गौतम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गौतम की मौत हो गई। सेनिटाइजर पीने से किसी व्यक्ति की मौत हुई हो ऐसा नागपुर का यह पहला मामला है। के दौरान जब शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। तब बहुत सारे लोगों ने सेनिटाइजर का इस्तेमाल एक नशे के रूप में किया था और इन्हीं में से एक था गौतम गोस्वामी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ऐसे और कौन से लोग हैं जो शराब की जगह सेनिटाइजर का इस्तेमाल एक नशे के तौर पर कर रहे हैं।
from Maharashtra महाराष्ट्र News, Maharashtra News in Hindi, महाराष्ट्र समाचार, खबरें| https://ift.tt/2YJ1aFA
Comments
Post a Comment