At 27, Yuvraj Mehta had a whole life ahead of him. This realisation is what added to the pain that his father, Rajkumar Mehta, has to live with, along with the knowledge that he will never see his son again. Even the last glimpse of his bright son, a software engineer, gave him nothing less than true horror - a father saw his son trying to get out of a water-filled pit at a construction site in Uttar Pradesh's 'smart city' Noida, only to die with no help despite a long rescue window of two hours. No parent should go through anything like this, the devastated father told NDTV. Closure is uncertain for Rajkumar Mehta. He said his family will never get justice because his son is not coming back. But if there is anything that he wants done in memory of his son, it is this: "We want the responsible people to face the harshest possible action and ensure that no other Yuvraj suffers such a tragedy in future." Rajkumar Mehta said the negligent departments should not ...
नागपुर कोरोना महामारी के इस दौर में लोग, जहां अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र के नागपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। हर कोई इस कोशिश में लगा है कि कोरोना उनसे कोसों दूर रहे लेकिन नागपुर का यह मामला बिल्कुल अलग है। यहां पर एक व्यक्ति को नहीं मिली तो उसने पी लिया और उसके बाद उस व्यक्ति की हो गई। मृतक महानगरपालिका में कर्मचारी था। नागपुर में ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं, जहां पर लोगों ने कोरोना के समय में शराबबंदी के दौरान शराब में सेनिटाइजर मिलाकर पी लिया है। लोगों को इस बात की जानकारी है कि सेनिटाइजर में अल्कोहल होता है और इसी वजह से अब लोग सेनिटाइजर से भी नशा कर रहे हैं। नागपुर में सेनिटाइजर पीने से हुई मौत की यह पहली घटना है। नगर पालिका में था कर्मचारी में बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाले 45 वर्षीय गौतम गोस्वामी ने शराब की जगह सेनिटाइजर से नशा किया। सेनिटाइजर में भी अल्कोहल होता है। इस घटना के बाद गौतम की मौत हो गई। यह वाकिया 21 जून का है, जब शराब की जगह सेनिटाइजर का इस्तेमाल नशे के लिए गौतम ने किया था। तबीयत बिगड़ने के बाद में गौतम के घर वाले उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने इलाज करके उसे घर भेज दिया। लेकिन दो दिन फिर तबीयत बिगड़ने पर गौतम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गौतम की मौत हो गई। सेनिटाइजर पीने से किसी व्यक्ति की मौत हुई हो ऐसा नागपुर का यह पहला मामला है। के दौरान जब शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। तब बहुत सारे लोगों ने सेनिटाइजर का इस्तेमाल एक नशे के रूप में किया था और इन्हीं में से एक था गौतम गोस्वामी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ऐसे और कौन से लोग हैं जो शराब की जगह सेनिटाइजर का इस्तेमाल एक नशे के तौर पर कर रहे हैं।
from Maharashtra महाराष्ट्र News, Maharashtra News in Hindi, महाराष्ट्र समाचार, खबरें| https://ift.tt/2YJ1aFA
Comments
Post a Comment