मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आधार कार्ड बनवाने और सुधार कराने के लिए लोगों को घंटों लंबी कतारों और कई दिनों की परेशानी झेलनी पड़ रही है. सीमित आधार केंद्रों पर काम धीमा है, जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को विशेष रूप से कठिनाई हो रही है. from मध्य प्रदेश News in Hindi, मध्य प्रदेश Latest News, मध्य प्रदेश News https://ift.tt/0xNoVi4
ऐक्ट्रेस ने इस हॉलिवुड स्टार के साथ एक फिल्म में काम किया था। लेकिन हाल ही में एक फिल्म के शूट के दौरान इस ऐक्टर की जान पर बन आती अगर वह खुद ही स्टंट करता। हालांकि इस चक्कर में इस ऐक्टर के बॉडी डबल को गहरी चोट लगी है और वह कोमा में है। यहां हम बात कर रहे हैं हॉलिवुड स्टार की। दरअसल विन डीजल हाल ही में फिल्म '' की शूटिंग कर रहे थे। साथ में उनका बॉडी डबल स्टंटमैन भी था। सीन के मुताबिक, विन के बॉडी डबल स्टंटमैन को 30 फीट ऊंची बालकनी पर एक स्टंट करना था, लेकिन उसी दौरान वह नीचे गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोमा में चला गया। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉडी डबल के 30 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद वह कोमा में चला गया। इससे विन भी सदमे में आ गए और अपने आंसुओं पर काबू न रख सके। विन डीजल को शायद यह सोचकर गहरा सदमा लग गया कि बॉडी डबल उनकी जगह परफॉर्म कर रहा था और अब वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। अगर उसकी जगह वह खुद होते तो शायद इस हादसे का शिकार हो सकते थे। बता दें कि शूट के दौरान बॉडी डबल सेफ्टी केबल के सहारे लटका था, लेकिन यह केबल बॉडी डबल को बचा नहीं पायी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
from https://ift.tt/2FLzuri https://ift.tt/2ycrjOZ
Comments
Post a Comment