MP Village Name Change: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने देवास जिले के कार्यक्रम में इसका ऐलान किया. लोकल 18 ने ग्रामीणों से राय ली, जिसमें कुछ ने विकास को अधिक जरूरी बताया. इससे पहले जनवरी में 14 गांवों के नाम बदले गए थे. from मध्य प्रदेश News in Hindi, मध्य प्रदेश Latest News, मध्य प्रदेश News https://ift.tt/Fj3AU24
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के खोखमा गांव में बच्चे टूटी फूटी झोपड़ी में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. गांव में 13 साल से प्राथमिक शाला संचालित है. भवन भी 13 साल पहले स्वीकृत हो चुका है, लेकिन आज तक अधूरा पड़ा हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा बनाई गई घास फूस की झोपड़ी में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस सत्र में यहां करीब 55 बच्चे अध्ययनरत हैं. चिलचिलाती धूप हो या फिर कड़कड़ाती ठंड या फिर तेज हवा के साथ बारिश हर मौसम में बच्चों को ये सब इसी झोपड़ी में बैठकर झेलना पड़ता है. गांव के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि इस हालात से कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन उसके बाद भी कोई कुछ करने को तैयार नहीं है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2MAwVrQ
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2MAwVrQ
Comments
Post a Comment