MP Village Name Change: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने देवास जिले के कार्यक्रम में इसका ऐलान किया. लोकल 18 ने ग्रामीणों से राय ली, जिसमें कुछ ने विकास को अधिक जरूरी बताया. इससे पहले जनवरी में 14 गांवों के नाम बदले गए थे. from मध्य प्रदेश News in Hindi, मध्य प्रदेश Latest News, मध्य प्रदेश News https://ift.tt/Fj3AU24
आश्रय गृह की योजनाओं के नाम पर शासन को चपत खबर को पूरे सच के आज जनता के सामने रखा विभागीय स्तर पर आश्चर्य ग्रहों की योजनाओं को कागजों में समेट रखा है शासन की योजनाओं में किया जा रहा गोलमाल का खुलासा उन सिमटे हुए कागजों में हैं लेकिन खंगाला जाए तो एक व्यापक घोटाला उजागर होने की संभावना है विदित हो कि महिला सशक्तिकरण द्वारा आश्रय ग्रहों के माध्यम को लेकर कई इलाकों में आश्रय गृह खोले गए हैं प्रतिवर्ष शासन को शपथ लगाने वाले इन आश्रम ग्रहों में सर्वप्रथम शपथ देने वाला आश्रय गृह राज राधा आश्चर्य ग्रह है जो कि कोई कोठारी मैडम संचालित करती हैं इनके द्वारा दी गई जानकारी हश्र ग्रहों की क्षमता कितनी होती है उससे कई गुना सेवा भाव के नाम पर यह लोग शासन को शपथ देते आए हैं इस गोलमाल में संबंधित अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं आश्रय ग्रहों को लेकर बच्चों की क्षमता 25 है तो उपस्थित बच्चे 6:00 से ऊपर कभी नहीं पाए जाते महीने में जब कभी विजिट करते हैं या निरीक्षण किया जाए तो इससे ज्यादा बच्चे कभी नहीं पाय जाते हैं और ना ही कभी पाए जाएंगे आश्रय गृह पर विजिट करने से ज्ञात हुआ नियुक्त कर्मचारी की संख्या ज्यादा होती है औ र बच्चों की संख्या कर्मचारियों से कई गुना कम होती है इनकी मनमानी के चलते शासन को यह लोग प्रतिवर्ष कई लाखों की चपत देते हैं संचालकों के ऊपर प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सहयोग रहता है शिशु बाल गृह मैं निरीक्षण उपरांत सुनीता कोठारी जोकि संचालक महोदय है उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों की सेवा करना कोई कठिन नहीं होता सुशासन हमें ज्यादा नियम कानून बताएगी विजिट करने के बाद ऐसा मानना है कि ऐसे संचालकों को आश्रय गृह चलाने का अधिकार छीन लेना चाहिए और इनके लिए एक बेसहारा ग्रह खोल देना चाहिए जिसमें यह अपनी मनमानी करते रहे इनकी मनमानी के चलते शासन को प्रतिवर्ष कई लाखों की बचत होगी कम से कम इनके द्वारा शासन की आंखों में धूल झोंकने जैसा सेवा भाव तो नहीं रहेगा यदि सशक्तिकरण का पूर्ण रुप से इन संचालकों के ऊपर हाथ नहीं होता तो संचालक साजन की आंखों में धूल नहीं झोक पाते 👉हेमराज विश्वकर्मा पत्रकार नरसिंहपुर👉
Comments
Post a Comment